WhatsApp say in Delhi High Court : क्या ! भारत में बंद होगा WhatsApp?

WhatsApp say in Delhi High Court : क्या ! भारत में बंद होगा WhatsApp?
WhatsApp say in Delhi High Court : क्या ! भारत में बंद होगा WhatsApp?

WhatsApp say in Delhi High Court : whatsapp ने दिल्ली हाई कोर्ट बकायदा चेतावनी दी है। कि यदि इंस्क्रिप्शन में शेधमारी की गयी तो व्हाट्सप्प भारत छोड़कर चला जायेगा यानि वह भारत में अपनी सर्विसेज़ बंद कर देगा और बोरिया बिस्तरा उठा लेगा।

व्हाट्सप्प ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा की अगर उसे अपना मैसेज इंस्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में अपनी सर्विसेज़ बंद करके चला जायेगा इसका मतलब की इसके बाद भर में व्हाट्सप्प नहीं चलेगा लेकिन कोर्ट ने इसकी अगली सुनवाई की तारीख 14 अगस्त 2024 को सुनिश्चित की है। https://bharttimes.com/category/auto/

whatsapp भारत में बंद होगा क्या : दरअसल मेटा के दो बड़े प्लेफॉर्म whatsapp और facebook ने संशोधित IT नियमो के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी जिसमे याचिका की सुनवाई के बाद पिछले महीने कोर्ट ने याचिका को Delhi High Court में ट्रान्सफर क दिया और हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंपनी ने कहा की इन नए नियमो से यूजर्स की privacy खतरे में आ सकती है।

WhatsApp say in Delhi High Court : इस केस की दिल्ली कोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। तो व्हाट्सप्प के वकील ने दलीले दी और सरकर के वकील ने भी दलीले दी तो बेंच ने कहा की कोई बीच का रास्ता निकला जाये एडवोकेट तेजस करिया जो की व्हाट्सप्प के वकील है। उन्होंने कहा की IT नियम 2021 के साथ इंस्क्रिप्शन यूजर्स की प्राइवेसी को कमजोर करते है। और खा की ऐसा नियम दुनिया में कही नहीं है। यह नियम यूजर्स की गोपनीयता के खिलाफ और यह बिना परामर्श के पेश किये गए थे।

WhatsApp say in Delhi High Court : व्हाट्सप्प ने कहा की यह नियम whatsapp यूजर्स की प्राइवेट पॉलिसी के लिए खतरा है। और वह इसके खिलाफ दुनियाभर के एक्सपर्ट से बात चीत सलाह मसवरा कर रहा है। और भारत सरकार के साथ भी कोई बीच का रास्ता निकलने के लिए बात कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता की व्हाट्सप्प की privacy के तहत सभी यूजर्स का मैसेज एक कोड के रूप में जाता है जिसे बीच में कोई भी नहीं पढ़ सकता है। सिर्फ भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही उसे पढ़ सकता है और कोई नहीं। https://www.youtube.com/watch?v=9EQ01mJfjns 

व्हाट्सप्प एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो गया है। जो की सब लोगो के जीवन का एक हिस्सा सा लगता है। आज कल सभी लोग व्हाट्सप्प के आदि हो गए है ऐसे में व्हाट्सप्प के द्वारा ऐसी बात कहना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है की आखिर कार यह ऐसा क्यों का रहा है क्युकी आज के समय में कोई भी जानकरी रहती है तो उसे जब कही भेजने की बात आती है। तो सबसे पहले इसी ऐप का नाम आता है। की उस जानकारी को व्हाट्सप्प कर दो और इसे चलाना भी आसान है इसे हर कोई बड़ी आसानी से चला सकता है।

आज के समय में यह सभी लोगो की जरूरत बन गया है इसका इस्तेमाल ऑफिस के काम में ज्यादा होता है और तो और सरकारी कामो में भी इसका भरपूर उपयोग होता है कागजो को एक अधिकारी से दूसरे तक भेजने में ज्यादातर इसी का इस्तेमाल किया जाता है। इस समय हर जगह स्कूल ,कॉलेज यूनिवर्सिटी के साथ साथ भारतीय न्यायालयों में भी इसका खूब उपयोग किया जा रहा है ।

जब इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा हो रहा है तो सरकार और व्हाट्सप्प मिलकर कोई न कोई बीच का रास्ता निकल लेंगे क्यूंकि व्हाट्सप्प की सेवा भारत का हर मोबाइल चलाने वाला लेता है। और भारत से इसकी बहुत अच्छी कमाई होती है तो लगता नहीं की यह भारत छोड़कर जायेगा लेकिन ये भी है। की यदि सरकार नहीं मानती है तो हो सकता है वह भारत में अपनी व्हाट्सप्प की सेवा को पूरी तरह से बंद कर देगा और भारत से चला जायेगा।

Leave a Comment