SKODA SUPERB : की भारत में वापसी , इसकी कीमत और खूबी को जाने

SKODA SUPERB : की भारत में वापसी , इसकी कीमत और खूबी को जाने
SKODA SUPERB : की भारत में वापसी , इसकी कीमत और खूबी को जाने

 

SKODA SUPERB : skoda  ने सुपर नाम से 2 अप्रैल को अपनी नयी लग्जरी कार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है यह कार काफी शानदार है इसके फीचर्स भी जबरदस्त है यदि आप एक नयी कार लेने का मन बना रहे तो skoda की कार आपको बहुत पसंद आएगी इस कार की शुरुवाती कीमत 54 लाख से हो सकती है।

जो लोग लग्जरी करो का शौक रखते है उनके लिए अच्छी खबर है कि skoda कुछ बदलाव के साथ सिर्फ 100 यूनिट के तौर ही डिस्ट्रीब्यूशन होगी इसमें खसियत ये है कि यह मोडल सिर्फ टॉप – स्केप L & K ट्रिम में आएगी। BEST PSYCHO KILLER MOVIE : क्या ! आपको देखना पसंद है साइको किलर मूवी

SKODA SUPERB 9 AIRBAG FOR SAFTEY : skoda superb में सेफ्टी की दिर्ष्टि से कोई कमी नहीं की गयी है इसमें 9 एयर बैग दिए गए है जिससे आपके परिवार की भी सेफ्टी होती है और इसके इंजन और डिज़ाइन की बात बात करे तो वह लगभग पुरानी वाली की तरह ही है।

skoda superb दूसरे जनरेशन मोडल को भारत में लांच किया गया है एक बात तो है यह गाड़ी और लग्जरी गाड़ियों के मुकाबले काफी किफायती साबित होगी।

SKODA SUPERB DESIGN : कंपनी ने इसकी डिज़ाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है यह पहले वाली की ही डिज़ाइन को बरकरार रखती है।

SKODA SUPERB FEATURES : skoda superb में कंपनी ने सेफ्टी में कोई कसर नहीं छोड़ी है कंपनी इसमें 9 एयर बैग दिए है। जो बहुत ही अच्छा है इसमें कंपनी ने ABS यानि एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम दिया साथ में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और पीछे पार्किंग सेंसर , 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी गयी है। https://www.skoda-auto.co.in/models/superb/superb

Leave a Comment