Most Popular New Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा की थार ने भारतीय बाजार में काफी समय से बवाल मचा रखा है थार के लोग बहुत दीवाने है इसका लुक बहुत जबरदस्त है कंपनी थार 5 डोर वेरिएंट के रूप में लांच करने वाली है जिसकी घोषणा कर दी गयी है ये 15 अगस्त के दिन लांच होगी इसकी कुछ और जानकारी अभी आगे है
New Mahindra Thar 5 Door Features : महिंद्रा 5 डोर के कुछ फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले और रियर में एसी है मेटल और हार्ड टॉप का सनरूफ इसके लुक को और भी धाकड़ बना रहे है महिंद्रा थार ने लांगर व्हीलबेस वाले वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा इसके साथ ही साथ महिंद्रा ने आपके मनोरंजन करने के लिए इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आप खूब मजे करेंगे VIVO T3 X 5G PRICE AND LAUNCH IN INDIA : 6000 mAh की बैटरी के साथ आ रहा है दमदार फ़ोन
इसकी एक और अच्छी बात की इसमें इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फ्यूल लिड ओपनर जिससे आपको फ्यूल भरवाने के लिए चाभी की आवस्यकता नहीं पड़ेगी यह एक बटन है जो स्टेरिंग के पास दी है जिसके प्रयोग से आप फ्यूल डलवा सकते है
New Mahindra Thar 5 Door Engine : इसके इंजन को देखा जाये तो इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों होंगे डीजल के लिए 2.2 इंजन और पेट्रोल के लिए 2.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन लगाया हुआ है इसके गियर बॉक्स दोनों वेरिएंट में 6 मैन्युअल के साथ है
New Mahindra Thar 5 Door Safety : महिंद्रा ने सेफ्टी के ध्यान दिया है इसमें ड्राइवर के लिए रिअर व्यू कैमरा , 6 एयर बैग , फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया है कैमरा 360 डिग्री देखने का स्पोर्ट करता है और भी बहुत साडी बेसिक फीचर्स है जो इसे जबरदस्त बनाते है https://auto.mahindra.com/suv/thar
Price : इसे अगस्त में कंपनी लांच करने वाली है इसकी कीमत की बात की जाये तो यह 15 लाख से शुरू होगी