Xiaomi Civi 4 Pro new mobile, 67W चार्जर के साथ मार्केट में आ रहा है Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone: इस आधुनिक दुनिया में स्मार्टफ़ोन की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए Xiaomi ने विश्वा बाजार में 5G की रेस में नया फ़ोन उतारने का फैसला किया है जो आपके बजट और फीचर्स के मामले में एक बेहतरीन फ़ोन साबित होगा। इस फ़ोन के फीचर्स और डेट के बारे में जानते है।
Xiaomi Civi 4 Pro new mobile Launch Date : कंपनी सबसे पहले अपने घर यानि की चीन में लांच करेगी और उसके बाद अन्य देश के बाजार में इसे लांच करेगी। कंपनी ने फ़ोन की लांचिंग डेट के बारे में जानकारी साझा की है कि 21 मार्च 2024 को एक इवेंट के माध्यम से लांच किया जायेगा । यह फ़ोन अन्य फ़ोन को टककर देगा।
Xiaomi Civi 4 Pro new mobile In India: कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लाएगी क्यूंकि Xiaomi के लिए भारत अच्छा बाजार है। यह फ़ोन भारतीय बाजार में अप्रैल 2024 में देखने को मिलेगा। VIVO T3 X 5G PRICE AND LAUNCH IN INDIA : 6000 mAh की बैटरी के साथ आ रहा है दमदार फ़ोन
Specification:
Xiaomi Civi 4 Pro | Specification |
Display | 1.5K Resulation 2.7D Punch Hole |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 |
Charger | 67W Fast Charging |
Price | 25,000 (Expected) |
Xiaomi Civi 4 Pro new mobile Display : Xiaomi ने फ़ोन में 1.5K के साथ में आने वाली 2.7D ड्यूल पंच होल कर्व्ड डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी है जो इसे लाजवाब बनाता है।Processor: इस फ़ोन को प्रोसेसर के नजरिये से देखा जाये तो यह काफी बेहतर होने वाला है कंपनी इस फ़ोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 के प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है जो इसे गेमिंग के लिए बेहतर बनाएगा ।
PRICE IN INDIA : कम्पनी ने इस स्मार्टफ़ोन के कीमत का खुलाशा नहीं किया है फिर भी इस फ़ोन की बाजार में चर्चाओ के अनुसार अनुमानित कीमत को देखा जाये तो 25000 के आस पास रहेगी जो की एक बजट वाला फ़ोन साबित होने वाला है। https://www.gadgets360.com/mobiles/news/xiaomi-civi-4-pro-price-specifications-features-colour-options-launch-china-5282287