Bhart Times

TEACHERS DAY 5 SEPTEMBER 2024

TEACHERS DAY 5 SEPTEMBER 2024
TEACHERS DAY 5 SEPTEMBER 2024

TEACHERS DAY 5 SEPTEMBER :

विश्व के कुछ देशो में शिक्षक को विशेष सम्मान और अमूल्य योगदान के लिए शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। इसके आयोजन पर अपने शिक्षक को कोटि – कोटि धन्यवाद किया जाता है। क्योकि वह ही हमें जीवन जीने मूल्यों को बताता है। हमें हमारे भविष्व को सार्थक बनाने में एक पथ प्रदर्श्क का काम करता है वह हमें रास्ता दिखता है। और उस पर चल कर हम अपने जीवन, समाज और देश सही दिशा में ले जाने का कार्य करते है। शिक्षक दिवस को पहली बार 5 सितंबर 1962 को मनाया गया था इस दिन हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति और विद्धान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।

VIVO T3 X 5G PRICE AND LAUNCH IN INDIA : 6000 mAh की बैटरी के साथ आ रहा है दमदार फ़ो

TEACHERS DAY 5 SEPTEMBER भारत में क्यों :

हमारे भारत देश में शिक्षक दिवस का अपना अलग ही महत्व है। यह पर शिक्षक सबसे पहले ऊपर रखा जाता है हमारे देश में teachers day को 5 सितम्बर को मनाया जाता है ऐसा इसलिए किया जाता है। क्योकि इस दिन हमारे पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्म दिवस के अवसर पर इस दिन को मनाया जाता है।

राधाकृष्णन जी ने मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र के प्रोफ़ेसर थे इन्होने अपने पढ़ाने के तरीको से सभी विद्यार्थियों को प्रभावित किया तथा उन्हें अपने जीवन में शिक्षा का किस तरह प्रयोग करे और जीवन जीने गुणों को सिखाया और जब 1962 में ये भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने तो इनके छात्र 5 सितम्बर को एक खास दिन के रूप में मानाने की अनुमति लेने के लिए पहुंचे और इस तरह राधाकृष्णन जी ने शिक्षक की समाज में अमूल्य योगदान को पहचाना और 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जतायी तभी से 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । https://www.hindustantimes.com/lifestyle/festivals/teachers-day-2024-why-india-celebrates-it-on-september-5-history-significance-and-celebrations-101725338620366.ht

Exit mobile version