HERO MAVRICK 440 DELIVERY ON : हीरो एक मानी जानी कंपनी है। जिसने अपनी जबरर्दस्त बाइक HERO MAVRICK 440 को लांच किया , अब जाकर उसकी डिलीवरी शुरू की यानि अब वह रोड पर दौड़ने के लिए तैयार है। यदि आप बाइक के शौक़ीन है तो यह बाइक आप के लिए हो सकती है। क्यूंकि बाइक देखने में और फीचर्स में जबरदस्त है। हीरो कंपनी ने अपनी बाइक HERO MAVRICK 440 की डिलीवरी शुरू कर दी है।
कम्पनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन ने खुद ग्राहकों को चाभी देकर डिलीवरी का शुभारंभ किया कंपनी ने इस बाइक को फ़रवरी माह में लांच किया था। लेकिन इसकी डिलीवरी शरू नहीं की थी। लेकिन अब अप्रैल माह में इसकी डिलीवरी शुरू हो गयी है। अब यह बाइक आप लोगो को सड़को पर जबरदस्त फीचर्स के साथ दौड़ती नजर आएगी। BEST PSYCHO KILLER MOVIE : क्या ! आपको देखना पसंद है साइको किलर मूवी
HERO MAVRICK 440 ENGINE : कंपनी ने hero mavrick 440 में 440 सीसी का जबरदस्त इंजन डाला है। इस इंजन की पावर 27 BHP है। और यह बाइक आपको उबड़ खाबड़ और प्लेन रास्तो पर चलने का जबर्दस्त अनुभव देगी इसकी सीट भी काफी आरमदायक है। जिससे लम्बी दुरी तय करने में आराम रहता है। इसकी खास बात यह की यह लो एंड टार्क बाइक को तेजी से गति देता है। ज्यादा तर शहरों के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चलने पर बार बार गियर बदलने की मुसीबत से छुटकारा मिल जाता है। और हाईवे पर चलते समय ओवरटेकिंग के टाइम पर यह इंजन काफी काम आता है।
HERO MAVRICK 440 FEATURES : Hero mavrick 440 के फीचर्स भी जबर्दस्त है।
कंपनी ने बाइक बाइक चलाने वाले की सेफ्टी का भी ध्यान रखा है। कंपनी में ड्यूल चैनल ABS के साथ फ्रंट में 320 MM डिस्क और रियर में 240 MM का डिस्क ब्रेक दिया है। जो शानदार ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है। इस ब्रेकिंग सिस्टम से गाड़ी चलाने वाले की सेफ्टी होती है जब आपकी बाइक तेज चलती है तो तत्काल में ब्रेक लगगने पर वह फिसल जाती है लेकिन इस फीचर्स से जब आप ब्रेक लगाएंगे तो आपकी गाड़ी फिसलेगी नहीं और आप सुरछित रहेंगे
Hero mavrick 440 के हेंडल को कंपनी ने काफी सोच समझकर इसको वाइड रखा गया है। ताकि जब आप इस पर बैठे और हेंडल को पकडे तो आपके सोल्डर पुरे खुल जाये जिससे आपका लुक इस बाइक पर जबर्दस्त आये।
कंपनी ने इसमें एलइडी लाइट्स और डिज़िटल स्पीडोमीटर दिया है जिससे इसके फीचर्स में चार चाँद लग जाते है।
HERO MAVRICK 440 PRICE : कंपनी ने इस बाइक के तीन वेरियंट लांच किये है तो जानते है तीनो की कीमत क्या है कंपनी ने अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को तीन रेंज में उतारा है जिससे कम बजट वाला भी इसे ले सके
आप लोगो के लिए कंपनी ने पहले वैरिएंट की कीमत 1.99 लाख रखी है। वही पर दूसरे वेरियंट की कीमत 2.14 लाख रखी गयी है टॉप और तीसरे वेरियंट की कीमत 2.24 लाख रखी गायी है। अब आप लोग अपने बजट और अपनी पसंद के अनुसार तीनो वेरियंट में से किसी एक को चुन सकते है। https://www.heromotocorp.com/en-in/motorcycles/Mavrick.html?